Chhattisgarh

नगर पालिका गरियाबंद स्ट्रीट लाइट पोल में जमकर भ्रष्टाचार

Share

गरियाबंद : निकाय में स्ट्रीट लाइट पोल स्थापना का वहा के अध्यक्ष द्वारा अपने ही रिस्तेदार को दिलाया जाता है. टेंडर मे और भी किसी ठेकेदार को भाग लेने नहीं दिया जाता जितने भी फार्म से टेंडर डाला जाता है वो वहा के अध्यक्ष के रिस्तेदार जुबेर मेमोन के द्वारा ही किया जाता है।

चंपा के करीबी और चहेते ठेकेदार को 28/8/23 को दे नियम शर्त तांक में रखकर शासन के दर से लगभग 11% अधिक में दे दिया गया और ठेकेदार ने मनमानी कर अधिक रेट पर कार्य लेकर सिर्फ खाना पूर्ति कार्य किया गया है जिसके कारण आज वहा के जितने भी स्ट्रीट लाइट है आधे से ज़्यदा बंद है और कई खम्भे मे तो 3 महीनों मे जंग लग जो की शासन की शर्तो के विरोद्ध किया गया है।

और अभी यही कार्य नगर पंचायत छुरा जिला गरियाबंद मे किया जा रहा है जहा पे बाकि ठेकेदारों को रिजेक्ट कर अपने चहेते ठेकेदार को सिंगल टेंडर कर के टेंडर भी दे दिया गया है ऐसे भस्टाचार पुरे गरियाबंद छेत्र मे लगातार हो रहे है जिसके कारण अन्य ठेकेदारों को काम नई मिल पर रहा है शासन प्रसन का भी इस और कोई ध्यान नहीं है कृपया ऐसी मनमानी और अपने ही ठेकेदारों को काम देने के कारण अन्य ठेकेदार बेरोजगार और मजबूर हो गए है कृपया इस और कोई कठिन कार्यवाही की उम्मीद करते है.जिसका परिणाम आपको तस्वीरों से साफ स्पष्ट होगा
शासन को इस कार्य में जांच कराकर ऐसे ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट की कार्यवाही की जानी चाहिए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button