National

Rameshwaram Cafe Blast: एक और आरोपी गिरफ्तार, लश्कर से कनेक्शन

Share

Rameshwaram Cafe Blast: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो इससे पहले लश्कर-ए-तैयबा आतंकी साजिश मामले में दोषी ठहराया जा चुका था। इस शख्स का नाम शोएब अहमद मिर्जा उर्फ ​​छोटू है जो 35 साल का है। वह कर्नाटक के हुबली का रहने वाला है। छोटू इस मामले में गिरफ्तार होने वाला 5वां आरोपी है। एनआईए की जांच में पाया गया कि मिर्जा पहले लश्कर-ए-तैयबा बेंगलुरु साजिश मामले में दोषी ठहराया गया था। जेल से रिहा होने के बाद वह एक नई साजिश में शामिल हो गया।

रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में यह गिरफ्तारी ऐसे वक्त हुई जब NIA ने बीते मंगलवार को कई राज्यों में छापे मारे थे। पूरी साजिश को उजागर करने और विदेश से आरोपियों को दिशा-निर्देश देने में शामिल अन्य साजिशकर्ताओं की पहचान को लेकर यह कार्रवाई हुई। आधिकारिक बयान में कहा गया कि एनआईए टीमों ने मामले के संबंध में कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में 11 स्थानों पर छापे मारे। मामले में 11 संदिग्धों से जुड़े परिसरों में व्यापक तलाशी ली गई। कर्नाटक के बेंगलुरु में ब्रुकफील्ड के आईटीपीएल रोड पर स्थित कैफे में IED ब्लास्ट में कई ग्राहक और कर्मचारी घायल हो गए थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button