ChhattisgarhPoliticsRegion

रमेश ठाकुर शहर भाजपा के नए अध्यक्ष बने, ग्रामीण की जिम्मेदारी फिर श्याम नारंग को

Share


रायपुर। जिला चुनाव अधिकारी गौरीशंकर अग्रवाल और पर्यवेक्षक भूपेंद्र सवन्नी ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्षों की घोषणा की। वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश सिंह ठाकुर को रायपुर शहर जिला भाजपा का नया अध्यक्ष बनाया गया है। वे काफी समय तक महामंत्री की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं। कई मर्तबे पार्षद रहे हैं और भाजपा की राजनीति में सांसद बृजमोहन अग्रवाल के कट्टर समर्थक माने जाते हैं। वहीं श्याम नारंग फिर रायपुर ग्रामीण का अध्यक्ष बनाया गया है।

रमेश ठाकुर शहर भाजपा के नए अध्यक्ष बने, ग्रामीण की जिम्मेदारी फिर श्याम नारंग को
भाजपा कार्यालय से जारी सूची के अनुसार रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्याम नारंग, कांकेर जिले के भाजपा अध्यक्ष पद हेतु उच्च नेतृत्व ने महेश जैन का चयन किया है। रायपुर शहर जिला की जिम्मेदारी रमेश ठाकुर को दी गई। भिलाई – पुरुषोत्तम देवांगन, दुर्ग – सुरेंद्र कौशिक, बीजापुर – घासीराम नाग, गौरेला पेंड्रा -लालजी यादव, बालोद – चेमन देशमुख, सूरजपुर – मुरलीधर सोनी, मुंगेली – दीनानाथ केशरवानी, रायगढ़ – अरूंणधर दीवान, बलरामपुर – ओमप्रकाश जायसवाल, जशपुर -भरत सिंह, चौकी मोहला मानपुर -श्रीमती नम्रता सिंह तथा कोरबा जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी मनोज शर्मा को सौंपी गई है। उक्त जानकारी प्रदेश निर्वाचन अधिकारी खुबचंद पारख ने दी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button