National

अयोध्या में आई राम लहर, पहले दिन 5 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

Share

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन हो चुका है और रामलला अपने भव्य और दिव्य गर्भगृह में विराज चुके हैं. भव्य प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब आम राम भक्त रामलला के दर्शन कर रहे हैं.

आज यानी मंगलवार से आम श्रद्धालुओं के लिए राम मंदिर का कपाट खुल गया. रामलला के दर्शन करने के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी कतार देखी जा रही है, जो सालों तक टेंट में रहे रामलला को भव्य महल में देखने को लालायित हैं।

पहले दिन मंगलवार को तकरीबन 5 लाख श्रद्धालुओं ने अपने आराध्‍य के दर्शन किए। एक साथ इतनी भीड़ पहुंचने की वजह से पूरे अयोध्‍या में अफरातफरी मच गई। हालात इतने खराब हो गए कि सीएम योगी आदित्‍यनाथ को व्‍यवस्‍था संभालने के लिए अयोध्‍या आना पड़ा। उनकी नाराजगी के बाद आला अफसरों ने भीड़ पर नियंत्रण पाया। दर्शन के दूसरे दिन आज भी तड़के 4 बजे से श्रद्धालु राम मंदिर के बाहर खड़े हो गए। लगातार श्रद्धालु राम मंदिर में दर्शन कर रहे हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button