एक के बाद एक 40 धमाकों से दहला खंडवा, घायल हुए 7 लोग
Madhya Pradesh के खंडवा स्थित घास पूरा इलाके में एक मकान में अवैध रूप से रखे गैस सिलेंडर में गैस रिफिलिंग करते वक्त आग लग गई. जिसके चलते भयानक हादसा हो गया. इस दौरान एक एक कर लगभग 40 गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट हुआ. एक के बाद एक लगातार सिलेंडर फटने से क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल हो गया. इस दौरान क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद करके यहां से लोगों को तुरंत दूर भेज दिया गया.
आग इतनी भानक थी कि इस पर काबू पाने में 3 घंटे का समय लगा. बताया जा रहा है कि इस घटना में सात लोग घायल हुए हैं, जिन्हें पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी हालत गंभीर होने की वजह से वहां से उन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया. अब प्रशासनिक अमला इस पूरे मामले की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की का बात कह रहा है. डीएसपी अनिल चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ है. यह गैस की टंकियां इतनी मात्रा में कहां से आई है, यह आग पर कंट्रोल करने के बाद इसकी जांच की जाएगी. पूरी घटना में कुल सात लोग घायल हैं. फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है