राज्योत्सव 2025: सांस्कृतिक, शैक्षिक और खेल कार्यक्रमों से रंगीन तीसरा दिन
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 का तीसरा दिन राजधानी रायपुर में विविध कार्यक्रमों के साथ मनाया जा रहा है। राज्य की प्रमुख परियोजनाओं और डिजिटल प्रदर्शनी ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है, जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 4 बजे से शुरू होंगे। इसमें सिंगर भूमि त्रिवेदी, महेंद्र चौहान एंड बैंड, पंडवानी गायिका पद्मश्री उषा बारले, सूफी गायक राकेश शर्मा और पारंपरिक फ्यूजन बैंड घनश्याम महानंद अपनी प्रस्तुति देंगे। इसी दिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज “वोट चोर गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के तहत 20 लाख फॉर्म दिल्ली भेजेंगे। 5 नवंबर को भारतीय वायुसेना की टीम सूर्यकिरण का एयरोबेटिक शो होने वाला है, जिसके संबंध में शाम 4 बजे न्यू सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। अनुरेखक भर्ती परीक्षा के मॉडल उत्तर भी जारी किए गए हैं और अभ्यर्थी 6 नवंबर तक दावा-आपत्ति कर सकते हैं। इसके अलावा, साहू संघ रीवा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ समारोह ग्राम कुकरा के महामाया चौक में आयोजित होगा और जिला स्तरीय नेटबॉल ट्रायल भिलाई में शाम 4.30 बजे से होगा। राज्योत्सव का यह दिन सांस्कृतिक, शैक्षिक और खेल गतिविधियों का संगम प्रस्तुत कर रहा है।






