Chhattisgarh
राजनांदगांव का जल रक्षा मिशन: एक राष्ट्रीय मॉडल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के जल रक्षा मिशन मॉडल को राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा मिली है। भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा आयोजित सुजलाम भारत – जल संचय कार्यक्रम में राजनांदगांव जिले के जल संरक्षण और भू-जल प्रबंधन के प्रयासों को सराहा गया। इस मॉडल में जल संरक्षण और भू-जल पुनर्भरण के लिए वैज्ञानिक, तकनीकी और सामुदायिक दृष्टिकोण अपनाया गया है, जिसमें परकोलेशन टैंक, रिचार्ज शाफ्ट और जल संरचनाओं का निर्माण किया गया है। राजनांदगांव जिले का यह मॉडल अन्य जिलों के लिए एक प्रेरणास्रोत है और भविष्य में सुजलाम भारत अभियान के अंतर्गत अन्य राज्यों के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण के रूप में विकसित किया जा सकेगा।
