Chhattisgarh

राजकुमार धुरी अपहरण–हत्या पुलिस ने 7 फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया

Share

ग्राम बरेला के चर्चित अपहरण–हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस मामले में फरार चल रहे सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें बरेला नगर पंचायत के लिए निर्वाचित भाजपा पार्षद प्रदीप ध्रुवंशी भी शामिल हैं। अब तक इस सनसनीखेज मामले में कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।

मुंगेली जिले के जरहागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरेला में 26 दिसंबर को पंजाब नेशनल बैंक परिसर से 21 वर्षीय युवक राजकुमार धुरी का अपहरण किया गया था। जांच में सामने आया कि यह पूरा मामला पुराने जमीन विवाद से जुड़ा हुआ था। आपसी रंजिश के चलते आरोपियों ने साजिश रचकर युवक का अपहरण किया और उसके साथ मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में विशेष टीमों का गठन किया गया। बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, गवाहों के बयान और सायबर सेल की तकनीकी मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में सफल रही। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

BJP पार्षद की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय राजनीति में हड़कंप मच गया है। मृतक के परिजनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले से जुड़े कुछ अन्य आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button