National

“राजीव जी, आज आपने दिल जीत लिया!” – शिवराज सिंह चौहान

Share

बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने फ्लाइट में को-पायलट की भूमिका निभाकर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का दिल जीत लिया: पटना से नई दिल्ली आने वाली फ्लाइट में बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने को-पायलट की भूमिका निभाई, जबकि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उसी फ्लाइट में यात्रा कर रहे थे। रूडी, जो एक प्रशिक्षित कमर्शियल पायलट हैं, ने फ्लाइट के दौरान मौसम की जानकारी देते हुए यात्रियों का दिल जीत लिया। उन्होंने सरल भाषा में बताया कि पटना के चारों ओर बादलों ने डेरा जमाए रखा है और कल से लगातार बारिश हो रही है। रूडी ने आगे बताया कि वे बनारस के ऊपर से गुजरेंगे, फिर बाईं ओर प्रयागराज और दाईं ओर लखनऊ दिखाई देंगे, और गंगा जी और यमुना जी के दर्शन करते हुए दिल्ली का सफर पूरा करेंगे। केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए रूडी की सराहना की और कहा कि यह यात्रा उनके लिए अविस्मरणीय रही ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button