ChhattisgarhPoliticsRegion
राजेश 1 वोट से जीतकर बने बिलासपुर जिपं अध्यक्ष

बिलासपुर। बिलासपुर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजेश सूर्यवंशी ने कांग्रेस की सतकली बावरे को महज 1 वोट से हराकर अध्यक्ष पद पर कब्जा कर लिया। 17 सदस्यों ने मतदान किया, जिसमें राजेश सूर्यवंशी को 9 वोट मिले, जबकि सतकली बावरे को 8 वोट प्राप्त हुए।
