ChhattisgarhRegion
राजेश अग्रवाल होंगे आई एम द बेस्ट कार्यक्रम के ट्रेनर

रायपुर। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज में अंबेडकर जयंती के अवसर पर सोमवार को एक खास ट्रेनिंग सेशन – “आई एम द बेस्ट ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसके जिसमें प्रमुख प्रशिक्षक इंटरनेशनल प्राइम ट्रेनर पीपीपी जेएफआर राजेश अग्रवाल होंगे। यह सेशन सिर्फ मोटिवेशन नहीं, बल्कि आत्म-विश्वास, सकारात्मक सोच और लीडरशिप क्वालिटी बढ़ाने का सुनहरा अवसर होगा। मस्ती और सीख के संग ये अनुभव छात्रों को खुद पर विश्वास करना सिखाएगा।
यह सेशन विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास, आत्म-विश्वास निर्माण और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। “आई एम द बेस्ट” यह लाइन सबके दिल में आत्म-विश्वास की चिंगारी जगाएगी।
