ChhattisgarhRegion

राजेन्द्र जग्गी पुन: क्षेत्रीय रेल्वे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति में सदस्य मनोनीत

Share


रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि रेल्वे प्रशासन और उपयोगकर्ताओं के बीच रेल्वे द्वारा उपलब्ध कराई गई सेवाओं से संबंधित परारमर्श के अवसर उपलब्ध करवाने के लिये भारतीय रेल्वे में परामर्शदात्री समितियों का गठन किया गया है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर के क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामशदात्री समिति (जेडआरयूसीसी) में प्रिंसिपल चेम्बर ऑफ कामर्स और व्यापार संगठन कोटि के अंतर्गत छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के आग्रह पर कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेन्द्र जग्गी को पुन: दो वर्ष की अवधि के लिये सदस्य के रूप में रेल मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा अनुमोदित किया गया है। उनका कार्यकाल 01 अक्टूबर 2024 से 30 सितम्बर 2026 तक रहेगा।
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल सहित समस्त चेम्बर पदाधिकारियों ने श्री राजेन्द्र जग्गी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं रेल मंत्रालय का आभार व्यक्त किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button