ChhattisgarhRegion

राजेन्द्र देवांगन समाज के अध्यक्ष एवं दीपक सचिव बने

Share


जगदलपुर। बस्तर जिला मुख्यालय के परमेश्वरी भवन में बस्तर जिला देवांगन समाज के चुनाव में सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए। इससे समाज ने सामाजिक समरसता और सहभागिता का एक नया आदर्श स्थापित किया। इस दाैरान देवांगन समाज के सैकड़ों की संख्या में समाज के सम्मानित सदस्य शामिल हुए। चुनाव में निर्विरोध रूप से राजेन्द्र देवांगन अध्यक्ष, रविन्द्र देवांगन एवं राम देवांगन उपाध्यक्ष, दीपक देवांगन सचिव निर्वाचित हुए। कोषाध्यक्ष के रूप में जितेंद्र देवांगन चुने गए। वरिष्ठ समाज प्रमुखों ने कहा कि समाज में एक नए युग का सूत्रपात हो रहा है।
निर्विरोध चुनाव होने पर समाज के सभी लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की एवं कहा इससे समाजिक एकता बनी रहेगी व समाज आगे प्रगति करेगा । मुख्य चुनाव अधिकारी महेश देवांगन ने शांतिपूर्ण, प्रजातांत्रिक ढंग से चुनाव की प्रक्रिया पूरी कराई। देवांगन समाज में चुनाव सम्पन्न होने के पश्चात होली मिलन का कार्यक्रम रखा गया एवं इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ समाज के लोगों के होली के गीतो पर रंगारंग कार्यक्रम में डांस एवं गीत गाते हुए सामाजिक एकता का परिचय दिया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष प्रदीप देवांगन, नगर निगम के सभापति खेम देवांगन, पार्षद कुबेर देवांगन, श्यामलाल देवांगन, सपन देवांगन, डां धर्मेद्र देवांगन, श्यामवती देवांगन, सुषमा देवांगन, दयावती देवांगन, सुधा देवांगन, ज्योति देवांगन, योगिता देवांगन,अनिता देवांगन, दमयन्ती देवांगन, किरण देवांगन, बबीता देवांगन, नारायण देवांगन, देवेन्द्र देवांगन, विष्णु देवांगन, राजेश देवांगन, सहित सैकड़ों की संख्या देवांगन समाज के सदस्यगण उपस्थित रहे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button