ChhattisgarhPoliticsRegion

वीरेंद्र तोमर के समर्थन में राज शेखावत 7 दिसम्बर को करेंगे शक्ति-प्रदर्शन

Share


बिलासपुर। करणी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत रविवार को जिले के दौरे पर पहुंचे जहां उनके समर्थकों ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया। इस दौरान कुछ पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि 7 दिसंबर को रायपुर में देशभर का क्षत्रिय समाज एकजुट होकर जबरदस्त प्रदर्शन करेगा। यह प्रदर्शन वीरेंद्र सिंह तोमर के समर्थन में किया जाएगा, जिनके साथ पुलिस द्वारा की गई कथित अभद्रता को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर आक्रोश बढ़ रहा है।
डॉ. शेखावत ने बताया कि करणी सेवा पूरे देश से लाखों लोगों को रायपुर लाने की तैयारी में है। उनका कहना है कि यह सिर्फ विरोध नहीं, बल्कि एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने वीरेंद्र सिंह तोमर को बेरहमी से नंगे पांव बाजार में घुमाया, उन पर पैर रखकर उठाया और पानी मांगने पर भी पानी नहीं दिया। यह मानवाधिकार और संविधान दोनों का उल्लंघन है। उन्होंने दावा किया कि कस्टडी में वीरेंद्र सिंह तोमर के भाई की पत्नी के साथ भी गंभीर अभद्रता हुई और पुलिसकर्मियों ने उनके कपड़े उतरवाए। इन आरोपों पर करणी सेवा ने कड़ा रोष जताया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button