रायसेन मासूम कांड: सलमान के एनकाउंटर पर विवाद

मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के गौहरगंज में 6 साल की मासूम से दरिंदगी के आरोपी सलमान के शॉर्ट एनकाउंटर को लेकर हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। हमीदिया अस्पताल में आरोपी के इलाज के दौरान संगठन के लोग पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। उनका आरोप है कि पुलिस आरोपी को बचा रही थी और वे अपने हिसाब से बच्ची को न्याय दिलाना चाहते हैं। सलमान ने भागने से पहले बंदूक का लॉक खोलकर फायर किया था, जिससे पुलिस इस मामले में उसकी फायरिंग ट्रेनिंग और जुड़ी जिहादी गतिविधियों की जांच कर रही है। राजधानी भोपाल के कुछ इलाकों में सलमान के संदिग्ध कनेक्शन की भी जांच की जा रही है। विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि सलमान को फांसी मिलनी चाहिए और ऐसे अपराधियों को सार्वजनिक रूप से सजा देकर भविष्य में अपराध रोकने का संदेश देना चाहिए। घटना ने हिंदू समाज में भारी गुस्सा पैदा किया है।







