Chhattisgarh

RAIPUR : रिसार्ट में प्री होली सेलिब्रेशन पार्टी में युवक की करंट लगने से मौत

Share

RAIPUR : राजधानी रायपुर के रिसार्ट में करंट लगने से खैरागढ़ के छात्र की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी अनुसार खैरागढ़ गोलबाजार के व्यवसायी गौतम सालेचा के 25 वर्षीय पुत्र यश सालेचा की रविवार की दोपहर तकरीबन 12:30 बजे करंट लगने से जान चली गई।

पुरानी बस्ती थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यश सालेचा रविवार की सुबह तकरीबन 8 बजे कार से ड्राइवर व दो बहनों के साथ रायपुर आए थे। रायपुर में यश के दोस्तों ने पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र खारुन नदी के पेटल्स फार्म्स (रिसार्ट) में प्री होली सेलिब्रेशन पार्टी का आयोजन रखा था।

इसी पार्टी के दौरान सभी छात्र रिसार्ट के स्विमिंग पूल में बाल गेम खेल रहे थे। इस दौरान छात्र यश स्विमिंग पूल साफ करने वाले वाइपर को हटाकर दूसरी ओर रख रहा था। ऊपर से हाई टेंशन विद्युत का तार था और अचानक छात्र यश इसकी चपेट में आ गया। आनन-फानन में छात्र को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद छात्र के शव को खैरागढ़ भेज दिया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button