रायपुर में महिला से 6 लाख की ठगी, बैंक लोन और दुकान का दिया झांसा

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक महिला से बैंक लोन और दुकान दिलाने के नाम पर 6 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता किरण जैसवार की शिकायत पर टिकरापारा थाना पुलिस ने आरोपी महिला खूशबू सोनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, घटना रावतपुरा फेस-2 कॉलोनी की रहने वाली किरण जैसवार के साथ हुई। 2023 में उनकी पहचान खूशबू सोनी नामक महिला से हुई थी। उस समय किरण पेस्ट्री की एक छोटी सी दुकान चला रही थीं और भविष्य में बड़ा व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रयासरत थीं।
जब उन्होंने भाठागांव बस स्टैंड के पास दुकान खोलने की योजना बनाई, तब खूशबू ने उन्हें कम ब्याज पर मुद्रा लोन और दुकान दिलाने का झांसा दिया। भरोसा जताते हुए किरण ने आईडीएफसी बैंक में खाता खुलवाया और सभी चेकों पर हस्ताक्षर कर खूशबू को सौंप दिए।
इसके बाद, लगभग एक साल तक खूशबू ने उन्हें अलग-अलग बहानों से टालते हुए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। एक बार दुकान दिखाकर रजिस्ट्री के लिए बुलाया भी गया, लेकिन न रजिस्ट्री हुई और न ही दुकान मिली। इसी बीच, खूशबू ने कोरे कागजों पर वकील के माध्यम से दस्तखत करवा कर बैंक से 6 लाख रुपए का लोन निकलवा लिया।
पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया कि नवंबर 2023 में खूशबू ने ऑनलाइन 10,000 रुपए भी लिए थे।
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 318-4 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
