स्वच्छता के रंगों से सराबोर हुईं रायपुर की दीवारें और सेल्फी पॉइंट्स

00 जागरुकता का संदेश दे रहे हल्क, थॉर और आयरनमैन
रायपुर। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत रायपुर नगर निगम ने शहर के विभिन्न स्थानों की दीवारों पर रंग-बिरंगी और आकर्षक सेल्फी पॉइंट्स तैयार किए गए हैं। इसमें नागरिकों और खास तौर पर युवाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूकता से जोड़ने के लिए एनिमेटेड हीरोज़ जैसे हल्क, थॉर और आयरनमैन की पेंटिंग्स का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही युवतियों के लिए तितली और पक्षी के पंखों की पेंटिंग से सेल्फी पॉइंट्स तैयार किया गया है। वहीं युवाओं में क्रिकेट के खुमार पर आधारित ग्रैफिटी के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। साथ ही अनुपयोगी वस्तुओं से सजावट का काम किया गया है। इसको लेकर नागरिकों का अच्छा फीडबैक मिल रहा है और शहर की खूबसूरती भी बढ़ रही है।
📸 अगर आपने इन सेल्फी पॉइंट्स पर तस्वीरें खिंचवाई हैं, तो हमें टैग करें और अपने अनुभव साझा करें!
#SelfiePoint #Graffiti
#SwachhRaipur #SelfieWithSwachhata #SwachhBharatMission #Raipur
