Chhattisgarh
रायपुर-विशाखापट्नम इकॉनामिक कॉरिडोर: मुआवजा घोटाले की जांच रिपोर्ट भेजी गई

रायपुर-विशाखापट्नम इकॉनामिक कॉरिडोर के तहत भारतमाला परियोजना में मुआवजा घोटाले की जांच रिपोर्ट केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय को भेज दी गई है। इस मामले में रायपुर संभाग के आयुक्त महादेव कावरे ने बताया कि जांच रिपोर्ट के साथ ही स्थानीय स्तर पर भी जांच रिपोर्ट की स्क्रूटनी और जांच टीम गठित होने के बाद प्राप्त शिकायतों व आवेदनों का परीक्षण किया जा रहा है।
मुआवजा घोटाले के विवरण:
- भारतमाला परियोजना के तहत रायपुर से विशाखापट्नम सिक्सलेन भूमि अधिग्रहण मामले में करोड़ों रुपए का घोटाला सामने आया है।
- एसडीएम, पटवारी और भू-माफिया के सिंडिकेट ने बैक डेट पर दस्तावेज बनाकर जमीन को कई टुकड़ों में बांटकर करोड़ों रुपए की मुआवजा राशि निकाल ली और शासन को नुकसान पहुंचाया गया.
जांच की स्थिति:
- रायपुर संभागायुक्त ने नए सिरे से दावा-आपत्तियां मंगाई थीं, जिसमें डेढ़ सौ से अधिक दावा-आपत्तियां व शिकायतें मिली थीं।
- इनकी जांच के लिए अपर कलेक्टरों की अध्यक्षता में चार अलग-अलग टीमें बनाई गई थीं, जिनमें से तीन टीमों ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है और एक टीम की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।
- जांच रिपोर्ट की स्क्रूटनी और शिकायतों का परीक्षण किया जा रहा है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।
