दीपावली पर रायपुर में 61 करोड़ की शराब बिक्री

दीपावली के अवसर पर रायपुर जिले में शराब की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया है। आबकारी विभाग के अनुसार, इस बार धनतेरस से लेकर भाईदूज के दूसरे दिन तक यानी छह दिनों में लगभग 61 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हुई। सामान्य दिनों में जिले में प्रतिदिन करीब 5 करोड़ रुपए की शराब बिकती है, जिससे छह दिनों में कुल बिक्री लगभग 30 करोड़ रुपए होती है, लेकिन त्योहार के दौरान यह आंकड़ा दोगुना हो गया। विभाग के जिला अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि दिवाली के मौके पर शराब की जमकर बिक्री से शासन का खजाना भरा है। इस दौरान धनतेरस के दूसरे दिन सबसे ज्यादा 11 करोड़ 39 लाख रुपए की शराब बिकी। हालांकि, पिछले वर्ष की तुलना में इस बार शराब की बिक्री में करीब 1 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। इसके बावजूद यह आंकड़ा दर्शाता है कि रायपुर जिले में शराब उपभोग करने वालों की संख्या अन्य जिलों की तुलना में काफी अधिक है।
 
  
 






