Chhattisgarh

राज्य स्थापना दिवस पर रायपुर रेलवे स्टेशन गूंजा ‘अरपा-पैरी के धार’ से

Share

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर को रायपुर रेलवे स्टेशन राज्य गीत ‘अरपा-पैरी के धार’ की मधुर धुनों से गूंज उठा। प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों के चेहरों पर राज्यगीत सुनते ही खुशी और गर्व झलकने लगा। कई यात्रियों ने इस खुशी के क्षण को वीडियो में कैद कर सोशल मीडिया पर साझा किया। इस वर्ष छत्तीसगढ़ अपने 25वें स्थापना दिवस का रजत जयंती वर्ष मना रहा है। इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवा रायपुर में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम और नए विधानसभा भवन के उद्घाटन में शामिल हुए। पिछले वर्षों में रेलवे स्टेशनों पर छठ गीत बजाए जाने को लेकर सवाल उठते रहे, लेकिन इस बार छत्तीसगढ़ के अपने राज्यगीत के जरिए यात्रियों में उत्साह और स्थानीय संस्कृति के प्रति गर्व की भावना देखने को मिली। यात्री भी साथ में गाते हुए “जय हो जय हो… छत्तीसगढ़ मईया…” के नारे लगाते नजर आए, जिससे पूरे स्टेशन का माहौल उत्सवपूर्ण बन गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button