Chhattisgarh

रायपुर प्रेस क्लब चुनाव शुरू, अध्यक्ष और पदाधिकारियों के लिए सियासी मुकाबला

Share

रायपुर प्रेस क्लब की लंबे समय से प्रतीक्षित चुनाव प्रक्रिया आज शुरू हो गई है। सुबह के 10 बजे तक 100 से ज्यादा वोट डाल दिए गए थे और पत्रकार सदस्यों में उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बार अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष और संयुक्त सचिव सहित अन्य पदों के लिए पैनलों ने जोर आजमाइश की है। अध्यक्ष पद के लिए मोहन तिवारी, प्रशांत दुबे, प्रफुल्ल ठाकुर, अनिल पुसदकर और कृष्ण कुमार शर्मा के बीच मुकाबला है, जबकि महासचिव पद के लिए संदीप शुक्ला, गौरव शर्मा, दानिश अनवर, पराग मिश्रा और महादेव तिवारी सहित अन्य प्रत्याशी मैदान में हैं। मतदान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा और चुनाव संपन्न होने के बाद मतपत्रों की गिनती के बाद विजयी उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। कुल 787 मतदाता अपने प्रतिनिधियों का चयन करेंगे और किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button