Chhattisgarh
अपराध रोकने के लिए रायपुर पुलिस ने किया थाने का शुद्धिकरण
रायपुर। राजधानी में लगातार हो रहे अपराधों से परेशान रायपुर पुलिस ने धार्मिक अनुष्ठानों से अपराध कम करने की पहल शुरू की है। शहर के तेलीबांधा थाना इलाके में ही एक हफ्ते में लगातार दाे हत्याएं होने पर थाने का शुद्धिकरण किया गया। पुलिस जवान ने थाने के गेट के सामने नारियल फोड़ा, अगर बत्ती जलाई और पूजा-पाठ किया।
बता दें कि कुछ दिन पहले तेलीबांधा थाना क्षेत्र में एक युवक की मोबाइल लुटेरों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। उसके पहले एक प्रेमी ने लड़की गला रेतकर हत्या कर दी थी। इसके पहले थाना क्षेत्र में गैंगस्टर अमन साहू गैंग के गुर्गों ने फायरिंग करवाई थी। एक के बाद एक अपराध के चलते पूजा-पाठ करवाया गया है।