ChhattisgarhCrime

रायपुर में नर्स की हत्या से सनसनी, लव ट्रायंगल में वारदात की आशंका

Share

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक नर्स की हत्या से शहर में सनसनी फैल गई है। खून से लथपथ युवती की लाश उसके घर के कमरे में मिली, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। यह घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र के लालपुर पटेल चौक की है, जहां लव ट्रायंगल में हत्या होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, मृतका प्रियंका दास (23) की दोस्ती दुर्गेश नामक युवक से थी, जबकि चिरमिरी के सन्नी नामक युवक से उसका सात साल पुराना संबंध था। हाल ही में उसका अपने बॉयफ्रेंड से विवाद चल रहा था। पुलिस का कहना है कि प्रियंका के सीने पर चाकू के तीन वार पाए गए हैं और उसके हाथ में भी चाकू मिला है, जिससे कमरे में संघर्ष के बाद हत्या होने की संभावना है। प्रियंका दास मूलतः चिरमिरी की रहने वाली थी और पिछले एक महीने से रायपुर के पचपेड़ी नाका क्षेत्र में किराए के कमरे में रह रही थी। वह एमएमआई अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के पद पर कार्यरत थी। घटना की जानकारी तब सामने आई जब उसकी रूम मेट सुबह मिलने पहुंची और कमरे में उसका शव देखा। फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button