ChhattisgarhRegion

यूथ हॉस्टल के लिये नगर निगम रायपुर ने केंद्रीय मंत्रालय को भेजा प्रस्ताव, होगा छत्तीसगढ़ राज्य का पहला यूथ हॉस्टल

Share


रायपुर। रायपुर में युवाओं के कल्याणार्थ उन्हें आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने अभिनव पहल कर तैयार करते हुए प्रारंभ किये गये इनोवेट, आरंभ, बीपीओ, कोवर्किंग और इनक्यूबेशन सेंटर्स को केन्द्र सरकार द्वारा सराहना प्राप्त हुई है। केन्द्र सरकार ने इस संदर्भ में प्रस्तुतिकरण करने निर्देश दिये। केन्द्र सरकार के मंत्रालय के निर्देश पर नगर निगम रायपुर ने यूथ हॉस्टल का प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजा है। स्वीकृति मिलने पर यह छत्तीसगढ़ राज्य का पहला यूथ हास्टल होगा जिसमें लगभग 1000 से अधिक युवा प्रत्यक्ष लाभान्वित हो सकेंगे।
रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रषासक डॉ. गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार युवाओं के कल्याणार्थ प्रारंभ किया गया इनोवेट युवा शक्ति को अलग-अलग अवसर प्रदान कर रहा है, उन्हें प्रोत्साहित करने का कार्य कर रहा है। इनोवेट युवाओं को डिजिटल इंडिया की दुनिया में डिजिटल मीडिया, सोशल मीडिया, वीडियो रिकॉर्डिंग, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, डिजाइनिंग जैसी विभिन्न स्किल्स सीखने का अवसर प्रदान करते हुए तेजी से युवाओं के कौषल उन्नयन के कार्य में लगा हुआ है। इनोवेट में स्टार्टअप्स कोवर्किंग स्पेस, सीखने और काम करने की जगह भी मिलती है, इसी कारण केन्द्र सरकार के मंत्रालय द्वारा इसकी सराहना की गई है। इसी के साथ केन्द्र सरकार के निर्देश पर नगर निगम रायपुर द्वारा यूथ हॉस्टल का प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है।
यहां यह उल्लेखनीय है कि राजधानी शहर रायपुर में प्रतिदिन लगभग 1000 युवा नौकरी या पढ़ाई के लिए आते हैं। लेकिन उनके ठहरने के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं है। इसी को ध्यान में रखते हुए नगर निगम द्वारा एक अभिनव पहल की गई है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के माध्यम से यूथ हॉस्टल के प्रस्ताव को केन्द्र सरकार को भेजा गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button