ChhattisgarhUncategorized
रायपुर महापौर मीनल चौबे का जापान में अंतरराष्ट्रीय मेयर फोरम में प्रतिनिधित्व

रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे 14 से 16 अक्टूबर 2025 तक जापान के टोयोटा सिटी में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मेयर फोरम 2025 में रायपुर का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। यह तीन दिवसीय फोरम सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) के स्थानीय क्रियान्वयन और नवाचारपूर्ण शहरी विकास पर केंद्रित है। फोरम के पहले दिन विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों ने प्लास्टिक रीसाइक्लिंग को बढ़ावा देने, स्कूलों में कचरे का पृथक्करण, और “Reduce, Reuse, Recycle (RRR)” जैसे विषयों पर अपने अनुभव साझा किए। जापान द्वारा प्रस्तुत Low Carbon City Masterplan में स्वच्छ जल निकासी और कम-कार्बन शहरों के निर्माण की अवधारणा पर जोर दिया गया, जो पर्यावरण संरक्षण और स्थानीय रोजगार के लिए महत्वपूर्ण है।
