रायपुर के उद्योगपति ने धोखे से खरीदी पांच ग्रामीणों की 127 एकड़ जमीन

बीजापुर। विधायक विक्रम मंडावी ने आरोप लगाया कि सलवा जुडुम के दौरान विस्थापित हुए पाँच ग्रामीणों की कुल 127 एकड़ पैतृक भूमि को रायपुर के उद्योगपति महेंद्र गोयनका ने धोखे से खरीद लिया, इसकी जानकारी भूस्वामियों तक को नहीं थी। यह आरोप विधायक विक्रम मांडवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगाया है। उन्होंने कहा कि ये ग्रामीण अशिक्षित हैं और कानूनी दस्तावेजों की समझ नहीं रखते, इसलिए उन्हें बहला-फुसलाकर उनकी जमीनें हड़प ली गईं। उन्होंने इसे सुनियोजित धोखाधड़ी बताते हुए सरकार से उच्च स्तरीय जांच, भूमि की वापसी और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। मंडावी का आरोप है कि भाजपा की “डबल इंजन सरकार” के संरक्षण में बस्तर के जल, जंगल और जमीन की लूट हो रही है, और कांग्रेस इस मुद्दे पर जनआंदोलन शुरू करेगी।
उद्योगपति महेंद्र गोयनका ने भैरमगढ़ राहत शिविरों में रह रहे पाँच ग्रामीणों की कुल 127 एकड़ भूमि को बहला-फुसलाकर खरीद लिया, जबकि भूस्वामियों को इस सौदे की कोई जानकारी नहीं थी। ये जमीनें अबूझमाड़ क्षेत्र से सटे ग्राम धर्मा, बैल, छोटेपल्ली और मरकापाल की हैं।
पीड़ितों में चेतन नाग पिता संपत नाग ग्राम धर्मा 12 एकड़, घस्सू राम पिता लक्षिन्दर ग्राम बैल 29 एकड़, पीला राम पिता गेटू ग्राम बैल 18 एकड़, लेदरी सेठिया ग्राम छोटेपल्ली 40 एकड़ और बीरबल पिता बेदे ग्राम मरकापाल 10 एकड़
आदि शामिल हैं। कुल भूमि: 127 एकड़ है।
विधायक विक्रम मंडावी ने आरोप “सुनियोजित धोखाधड़ी” है। ग्रामीणों को बिना जानकारी दिए उनकी जमीनें बेची गईं।
ग्रामीण अशिक्षित हैं, उन्हें न कानूनी जानकारी है और न ही दस्तावेजों की समझ। भाजपा की “डबल इंजन सरकार” के संरक्षण में बस्तर की जल, जंगल और जमीन की लूट हो रही है। इंद्रावती नदी पर पुल बनने के बाद अबूझमाड़ क्षेत्र के गांवों तक पहुंच संभव हुई।
ग्रामीण अपने मूल गांव लौटने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन उन्हें पता चला कि उनकी जमीनें अब किसी और के नाम पर हो गई हैं।
विधायक विक्रम मांडवी ने सरकार से मांगें की है कि भूमि खरीद-बिक्री की उच्च स्तरीय जांच समिति गठित की जाए।
प्रभावित परिवारों की जमीन तत्काल वापस की जाए। धोखाधड़ी में शामिल व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई हो।
आदिवासी क्षेत्रों में भूमि हस्तांतरण पर सख्त निगरानी रखी जाए।
कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा शासन में उद्योगपतियों और दलालों को संरक्षण मिल रहा है।
मंडावी ने चेतावनी दी है कि कांग्रेस जनआंदोलन छेड़ेगी यदि पीड़ितों को न्याय नहीं मिला।
 
  
 





