ChhattisgarhRegion
रायपुर जिला इकाई अग्रवाल महिला मंडल ने मकर संक्रांति पर बांटे गरीब बच्चों को तिल व मुर्रा लड्डू
रायपुर। संक्रांति के अवसर पर छत्तीसगढ़ अग्रवाल महिला संगठन रायपुर जिला इकाई की महिला मंडल के द्वारा अशोका रत्न के शिव, राधा कृष्ण मंदिर के सामने गरीब बच्चों, अशोक रत्न के कर्मचारियों के साथ ही आने-जाने वाले राहगीरों को करीब 50 किलो खिचड़ी, पोहा, पुलाव, तिल व मुर्रा लड्डू, मुंगफली पपड़ी का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रदेश संरक्षिका अनिता अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्षिका गंगा अग्रवाल, प्रचार प्रसार मंत्री ज्योति अग्रवाल, प्रदेश महा मंत्री निधि अग्रवाल, रायपुर जिला अध्यक्ष प्रियंका अग्रवाल, संतोष दानोदिया, निशा अग्रवाल, सीता अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, डॉ नेहा, उषा सराफ, पदमा अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, ममता अग्रवाल, सुचिता अग्रवाल उपस्थित थी। उक्त जानकारी प्रचार प्रसार मंत्री ज्योति अग्रवाल ने विज्ञप्ति में दी।