Chhattisgarh

भू-जल स्तर बढ़ाने के लिए राजधानी में बनेंगे रेन वाटर हार्वेस्टिंग पिट

Share

राजधानी रायपुर में लगातार गिरते भू-जल स्तर को देखते हुए नगर निगम ने जल संरक्षण की दिशा में ठोस पहल की है। भू-जल स्तर बढ़ाने के उद्देश्य से शहर के 10 स्थानों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग पिट बनाए जाने की योजना तैयार की गई है, जिस पर लगभग 50 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है और इसका प्रस्ताव केंद्रीय जल आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को भेजा गया है। नगर निगम के अनुसार प्रत्येक पिट पर करीब 5 लाख रुपये की लागत आएगी, जिसके माध्यम से वर्षा जल को सीधे जमीन में पहुंचाकर भू-जल का पुनर्भरण किया जाएगा। निगम के आंकड़ों के मुताबिक कचना, सड्डू और सेजबहार जैसे इलाकों में जल स्तर 800 से 1000 फीट तक नीचे चला गया है, जिससे जल आपूर्ति पर दबाव बढ़ रहा है। इससे पहले दलदल सिवनी क्षेत्र में 62 एकड़ में विकसित रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली से मानसून के दौरान करीब 21 करोड़ लीटर पानी के संग्रह की व्यवस्था की गई है। नगर निगम आयुक्त विश्वदीप ने बताया कि प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही कार्य शुरू किया जाएगा और भविष्य में सरकारी भवनों व सार्वजनिक स्थलों पर भी ऐसी संरचनाएं विकसित की जाएंगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button