नवरात्रि में रेलवे की विशेष तैयारी, इन ट्रेनों का होगा संचालन

रायपुर। नवरात्रि के मद्देनजर रेलवे ने कोरबा और नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) के बीच मेमू स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन 25 सितंबर से 3 अक्टूबर तक चलेगी, जिससे डोंगरगढ़ और मड़वारानी मंदिर दर्शन करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। ट्रेन का परिचालन समय और जिन स्टेशनों में ट्रेन का ठहराव रहेगा, उससे संबंधित जानकारी जारी कर दी गई है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेशन से ट्रेन सुबह 5:00 बजे छूटकर कलमना, कन्हान, गोंदिया, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, भिलाई नगर, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर और मड़वारानी स्टेशन में ठहरते हुए शाम 7:30 बजे कोरबा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में कोरबा से सुबह 5:30 बजे छूटकर शाम 7:30 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेशन पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन के परिचालन से इस रेल मार्ग पर चलने वाली अन्य ट्रेनों में भीड़ का दबाव कम होगा और यात्री बिना किसी परेशानी के गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
