ChhattisgarhRegion
नवरात्रि के लिए रेलवे की विशेष व्यवस्था

रायपुर। नवरात्रि के दौरान डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने कई विशेष इंतजाम किए हैं। रेलवे ने 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक पांच प्रमुख ट्रेनों का डोंगरगढ़ स्टेशन में अस्थाई ठहराव देने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों में शामिल हैं:
- बिलासपुर भगत की कोठी एक्सप्रेस: 20843/20844
- बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस: 20845/20846
- बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस: 12851/12852
- पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस: 12849/12850
- रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस: 12772/12771
इसके अलावा, रेलवे ने दो मेमू ट्रेनों का विस्तार किया है:
- गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर का रायपुर तक विस्तार
- डोंगरगढ़-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (06886/06885)
इन विशेष व्यवस्थाओं से श्रद्धालुओं को डोंगरगढ़ पहुंचने में आसानी होगी और उनकी यात्रा अधिक सुविधाजनक होगी।
