Chhattisgarh

रेलवे मजदूर के साथ दुर्व्यवहार संघ का धरना-प्रदर्शन

Share

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ ने अपने सदस्य प्रबोध कुमार के साथ दुर्व्यवहार के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया। इस मामले में Dy. CME सौरभ दव्वागर के खिलाफ खमतराई थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। इससे पहले संघ ने मुख्य कारखाना प्रबंधक को पत्र भेजकर इस व्यवहार को निंदनीय, शर्मनाक और अस्वीकार्य बताया। संघ ने मांग की कि पीड़ित सदस्य को न्याय मिले और प्रशासन इस ओर ध्यान दे। संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार का व्यवहार न केवल मानवीय गरिमा का उल्लंघन है, बल्कि रेलवे सेवा आचरण नियम, प्रशासनिक अनुशासन और कार्यस्थल की मर्यादा के भी खिलाफ है। इस घटना से कर्मचारियों के बीच भय, मानसिक उत्पीड़न और असुरक्षा का माहौल बन गया है, साथ ही पूरे रेलवे प्रशासन की छवि को भी गहरा आघात पहुँचा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button