Chhattisgarh

बिल्हा एनीकट में रेलवे अधिकारी और साला लापता

Share

बिलासपुर। बिल्हा के चूराघाट एनीकट में पिकनिक मनाने गए रेलवे अधिकारी संतोष राम और उनके साले अनुज कुमार नहाते समय तेज बहाव की चपेट में आ गए और लापता हो गए। संतोष राम बिल्हा रेलवे कॉलोनी के निवासी हैं और रेलवे विभाग में एसएससी के पद पर कार्यरत हैं। वे अपनी पत्नी, बच्चों और साले के परिवार के साथ पिकनिक मनाने उड़नताल चूराघाट एनीकट गए थे। इस दौरान जीजा और साला एनीकट में उतरकर नहा रहे थे कि अचानक तेज बहाव ने उन्हें पकड़ लिया। संतोष राम डूबने लगे, तो अनुज कुमार उन्हें बचाने के लिए आगे बढ़ा, लेकिन वह भी बहाव में फंस गया। घटना होते ही परिवार में कोहराम मच गया और रोते-बिलखते महिलाओं और बच्चों ने ग्रामीणों को सूचित किया। सूचना मिलते ही बिल्हा पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ टीम तथा स्थानीय मछुवारों की मदद से दोनों की तलाश शुरू कर दी। आसपास के ग्रामीण और पुलिस अभी भी नदी में दोनों की खोजबीन में जुटे हुए हैं, लेकिन फिलहाल कोई सुराग नहीं मिला है। इस घटना ने पिकनिक पर आए अन्य लोगों में भी भय और चिंता फैला दी है, और authorities ने आगाह किया है कि नदी में तेज बहाव के दौरान नहाना अत्यंत खतरनाक है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button