National

रेलवे अलर्ट : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 12 से 15 अगस्त तक बुक नहीं होंगे पार्सल

Share

नई दिल्ली : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा के मद्देनजर 12 अगस्त से 15 अगस्त तक पार्सलों की आवाजाही नहीं होगी। उत्तर रेलवे के दिल्ली इलाके के कई स्टेशनों पर यह प्रतिबंध लागू होगा।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि रेलवे प्रशासन ने दिल्ली क्षेत्र के नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन , हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल तथा दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के लिए रजिस्टर्ड न्यूज पेपर एवं मैगजीन्स को छोडक़र सभी पार्सल पैकेटों की बुकिंग पर रोक लगाई है।

उन्होने बताया कि बुकिंग एवं लीज्ड एसएलआर, एजीसी व वीपीएस में12 अगस्त 2024 से 15 अगस्त 2024 तक अस्थाई रूप से पार्सल नहीं बुक होंगे। हां, यात्री अपना सामान अपने साथ कोच में ले जा सकते हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि 12 से 15 अगस्त तक इन स्टेशनों पर कोई भी पार्सल बुक नही किये जायेगें तथा लोडिंग व अनलोडिंग भी नहीं होगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button