ChhattisgarhCrime
कोयला और शराब घोटाले में छापेमारी

छत्तीसगढ़ में एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की है। एसीबी ने अकलतरा में कोयला व्यापारी के घर पर छापा मारा है, जो पूर्व सचिवालय सहायक ग्रेड-2 जयचंद कोसले का निवास है। वहीं, ईओडब्ल्यू ने शराब घोटाला मामले में रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में 10 ठिकानों पर छापेमारी की है।
कोयला लेवी मामला:
- राज्य के वरिष्ठ राजनेताओं और नौकरशाहों की मिलीभगत से कोयला ट्रांसपोर्ट करने वालों से अवैध लेवी वसूली गई।
- खनिज विभाग के तत्कालीन संचालक IAS समीर बिश्रोई ने ऑफलाइन परमिट का आदेश जारी किया था।
- कोल व्यापारी सूर्यकांत तिवारी को मास्टरमाइंड माना गया है।
- जांच में सामने आया है कि घोटाले की राशि को सरकारी अधिकारियों और राजनेताओं को रिश्वत देने में खर्च किया गया और चुनावी खर्चों के लिए भी उपयोग किया गया।
कार्रवाई:
- एसीबी की टीम ने जयचंद कोसले के निवास पर दबिश दी और दस्तावेज खंगाले।
- ईओडब्ल्यू ने शराब कारोबारियों के 10 ठिकानों पर छापेमारी की और जांच शुरू की।
