राहुल ने वायनाड सीट छोड़ी, अब प्रियंका पहली बार लड़ेंगी चुनाव
Priyanka Gandhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी वायनाड सीट खाली करेंगे. इस सीट पर उनकी बहन और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी.
राहुल गांधी लोकसभा चुनाव में केरल की वायनाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से जीते थे. नियम के मुताबिक़ उन्हें एक सीट छोड़नी है. लिहाजा उन्होंने रायबरेली सीट को अपने पास रखने का फैसला किया है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रियंका गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने की जानकारी दी है.
इस फैसले के बाद राहुल गांधी ने पत्रकारों से कहा कि वे वायनाड सीट जरूर छोड़ रहे हैं लेकिन वो वहां जाते रहेंगे और प्रियंका गांधी रायबरेली का साथ नहीं छोड़ेंगी.
उन्होंने कहा कि अब वायनाड और रायबरेली को दो-दो सांसद मिलेंगे.
सोमवार को कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक के बाद फैसला किया गया कि प्रियंका गांधी वायनाड से उपचुनाव में उतरेंगी.
भारतीय जन प्रतिनिधित्व कानून के मुताबिक राहुल को चुनाव नतीजे घोषित होने के 14 दिनों के भीतर एक सीट को छोड़ने का एलान करना था.
इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि वो किस सीट को छोड़ेंगे और किसे रखेंगे इसे लेकर उनके मन में दुविधा है, लेकिन वो ऐसा फैसला करेंगे जिससे दोनों लोकसभा सीटों के वोटर खुश रहें.
प्रियंका गांधी के वायनाड सीट से चुनाव लड़ने का एलान करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “कांग्रेस पार्टी में हम सबने मिलकर तय किया है कि राहुल गांधी रायबरेली सीट से सांसद रहेंगे. वे वायनाड से भी चुनाव लड़े, वहां के लोगों का प्यार भी उन्हें मिला. इसलिए हम ने तय किया है कि वायनाड से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी.”