ChhattisgarhPolitics

राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा आज, बिलासपुर में लेंगे चुनावी सभा

Share

रायपुर : छत्तीसगढ़ में पहले और दूसरे चरण के मतदान संपन्न हो चुके हैं। ऐसे में BJP और कांग्रेस के स्टार प्रचारकों ने तीसरे चरण के लिए प्रचार तेज कर दिया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में 7 मई को 7 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज (29 अप्रैल) छत्तीसगढ़ आज रहे हैं। वे बिलासपुर लोकसभा के सकरी स्थित इरीगेशन ग्राउंड में सभा को संबोधित करेंगे।वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कल (30 अप्रैल) प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। उनकी सभा जांजगीर-चांपा लोकसभा में होगी। इसके अलावा 2 मई को प्रियंका गांधी भी कोरबा लोकसभा में प्रचार करने पहुंचेंगी।

बता दें कि बिलासपुर लोकसभा सीट से विधायक देवेंद्र यादव कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। राहुल इनके पक्ष में चुनाव प्रचार करने आ रहे हैं। राहुल गांधी दोपहर 3.40 बजे बिलासपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, वहां से सीधे सकरी जाएंगे। शाम 4.15 बजे से राहुल इरीगेशन ग्राउंड में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। शाम 5.45 राहुल गांधी वापस दिल्ली लौट जाएंगे। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए राहुल गांधी का ये दूसरा दौरा है। इससे पहले राहुल 13 अप्रैल को बस्तर आए थे, वहां से उन्होंने चुनावी प्रचार का शंखनाद किया था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बस्तर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकारी आई तो महालक्ष्मी योजना शुरू की जाएगी। हर परिवार से हम एक महिला को चुनेंगे। गरीबी को एक झटके में खत्म कर देंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button