National

राहुल गांधी की आज कोर्ट में पेशी, जानिए वजह

Share

राहुल गांधी की अगुवाई में चल रही ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पर आज कुछ घंटों के लिए ब्रेक लगेगा. इसकी वजह है 2018 के एक मामले में राहुल गांधी को सुल्तानपुर की स्थानीय कोर्ट में पेश होना है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम नरेश ने बताया कि ‘आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा कुछ देर के लिए थम जाएगी क्योंकि राहुल गांधी को मानहानि के एक मामले में सुल्तानपुर की स्थानीय कोर्ट में पेश होना है.’

जयराम नरेश ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को सोमवार को 37 दिन हो गए हैं लेकिन ये यात्रा मंगलवार सुबह को थोड़ी देर के लिए रुकेगी और दोपहर दो बजे अमेठी के फुरसतगंज से दोबारा शुरू होगी. राहुल गांधी मंगलवार को सुबह 11 बजे सुल्तानपुर की स्थानीय कोर्ट में पेश हो सकते हैं.

क्या है 2018 का पूरा मामला?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 2018 के एक मालमे में 20 फरवरी को सुल्तानपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट ने तलब किया है. राहुल ने 2018 में बेंगलुरु में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजिनक टिप्पणी की थी. उस समय बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष विजय मिश्रा ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button