NationalPolitics

राहुल गांधी ने बताया भारत जोड़ो न्याय यात्रा का उद्देश्य, कहा – हम मणिपुर में शांति वापस लाना चाहते हैं

Share

Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दावा किया कि पिछले साल उन्होंने जो कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा की थी, उसका उद्देश्य भारत के लोगों को एक साथ लाना था. उन्होंने कहा कि वो बहुत सफल यात्रा थी.

राहुल गांधी ने कहा कि वो पूर्व से पश्चिम तक एक और यात्रा करना चाहते थे इसलिए तय किया कि सबसे सशक्त काम मणिपुर से यात्रा शुरू करना होगा ताकि भारत के लोगों को यह एहसास हो सके कि मणिपुर के लोगों पर क्या गुजर रही है. राहुल ने कहा कि वो साथ खड़े हैं और मणिपुर में शांति वापस लाना चाहते हैं.

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दूसरे दिन की शुरुआत सोमवार को सेकमाई से की और उन्होंने रास्ते में उनके स्वागत के लिए कतार में खड़े लोगों से बातचीत की.

राहुल ने लोगों से मुलाकात कर उनसे उनकी समस्याओं के बारे में पूछा. जब राहुल की बस कई व्यस्त इलाकों से गुजरी, तो ज्यादातर महिलाओं और बच्चों समेत कई लोग यात्रा मार्ग पर कतार में खड़े रहे और उन्होंने उनके समर्थन में नारे लगाए.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button