Madhya Pradesh

“कांग्रेस जिलाध्यक्षों को राहुल गांधी देंगे रणनीति प्रशिक्षण”

Share

भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं, जहां उनका उद्देश्य 2028 के विधानसभा चुनाव की नींव रखना है। इसके लिए उन्होंने पचमढ़ी में एक विशेष ‘पाठशाला’ का आयोजन किया है, जिसमें प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों को संगठन और चुनावी रणनीति की ट्रेनिंग दी जाएगी। राहुल गांधी दोपहर 2:30 बजे दिल्ली से भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर से पचमढ़ी रवाना होंगे। पचमढ़ी में वे कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ बैठक करेंगे और शाम 4:30 बजे से करीब 3 घंटे तक जिलाध्यक्षों को बूथ लेवल तक कार्यकर्ताओं को सशक्त बनाने और बीजेपी को हराने की रणनीति सिखाएंगे। रात में सभी जिलाध्यक्षों और उनके परिवार के साथ डिनर होगा, और रात्रि विश्राम पचमढ़ी के रवि शंकर भवन में किया जाएगा। अगले दिन, 9 नवंबर को सुबह 11:00 बजे राहुल गांधी भोपाल से बिहार के लिए रवाना होंगे। सूत्रों के अनुसार यह ट्रेनिंग कैंप पूरी तरह गोपनीय रखा गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button