National

राहुल गांधी ने संसद में दिखाई भगवान शंकर की फोटो, कहा- आप हिंदू नहीं हिंसक हैं

Share

Parliament Session 2024 : कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार (1 जुलाई) को सदन में जोरदार भाषण दिया. राहुल ने अपने भाषण की शुरुआत जय संविधान के नारे के साथ की. उन्होंने अपने हाथों में संविधान की कॉपी ली और कहा कि इसकी हमने रक्षा की है. देश ने मिलकर इसकी रक्षा की है. बीजेपी के लोगों को संविधान-संविधान कहते हुए देखकर अच्छा लग रहा है. राहुल ने इस दौरान भगवान शिव की तस्वीर को सदन में दिखाया, जिस स्पीकर ओम बिरला ने नियमों की किताब दिखाई.

राहुल ने कहा कि पिछले 10 सालों में संविधान, भारत के विचार और लोगों पर व्यवस्थित तरीके से हमला किया गया है. जिन लोगों ने बीजेपी के विचार का विरोध किया, उन पर कार्रवाई की गई. आइडिया ऑफ इंडिया पर हमला किया गया. आज भी हमारे नेता जेलों में हैं. संविधान पर हमला किया गया है. उन्होंने कहा कि सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि जिन लोगों ने दलितों, अल्पसंख्यकों और आदिवासियों की आवाज उठाई, उन पर भी कड़ी कार्रवाई की. लोगों को डराया और धमकाया गया.

नेता प्रतिपक्ष राहुल ने कहा कि मुझे पर भी हमला किया गया. सरकार और प्रधानमंत्री के जरिए मिले आदेशों पर मुझ पर कार्रवाई की गई. 20 से ज्यादा केस किए गए, 2 साल जेल की सजा सुनाई गई, मेरा घर ले लिया गया. मीडिया ने भी मुझ पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ईडी ने मुझसे 55 घंटों तक पूछताछ की. ऑफ कैमरा मुझसे एक अधिकारी ने पूछा कि आपसे 55 घंटे पूछताछ की गई है. आप पत्थर जैसे हो, आप हिलते क्यों नहीं. जब ऐसा होता है तो आपको किसी शरण की जरूरत होती है.

राहुल गांधी ने कहा कि जब आपके ऊपर इस तरह का हमला होता है तो आपको शरण चाहिए होती है. इसलिए आज मैं बीजेपी-आरएसएस के लोगों को बताना चाहता हूं कि किस तरह से मैंने और पूरे विपक्ष ने उस आइडिया का इस्तेमाल किया, जिसने हमें बचाया. ये आइडिया कहां से आया और कैसे इसने हमें हिम्मत दी कि हम सरकार से लड़ सकें. राहुल ने इसके बाद भगवान शिव की एक तस्वीर निकाली और कहा कि हमने यहां पर शरण लिया. इस दौरान विपक्षी सांसदों ने जय भोलेनाथ के नारे लगाए.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button