मोबाइल की छीना झपटी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। 15 मार्च 2019 को पर्स और मोबाइल की छीना झपटी कर फरार राहुल द्विवेदी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है। राहुल अपने साथी पंकज कौशल के साथ मिलकर छिंताई करना स्वीकार किया है और पंकज इस समय जेल में निरुद्ध है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 16 मार्च 2019 को महेन्द्र पाण्डेय ने रिपोर्ट दर्ज कराया था उसकी दो बहने 15 मार्च 2019 को अपने स्कूटी से तेलीबांधा चौपाटी से वापस अपने घर जा रही थी। तभी भारत माता चौक के पास पल्सर बाइक सवार दो अज्ञात युवक हाथ में रखे पर्स को झपट्टा मारकर उसमें रखे मोबाइल, एटीएम एवं पेनकार्ड को चोरी कर भाग गये। मामला दर्ज कर पुलिस तलाश कर रही थी। मुख बीर की सूचना पर पुलिस टीम सूरजपुर जाकर राहुल द्विवेदी (28) पता स्कुल रोड, रामानुज नगर, बाजारपारा, थाना रामानुजनगर को पकड़ पूछताछ करने पर उसने अपने साथी पंकज कौशल के साथ मिलकर अंजाम देना स्वीकार किया। राहुल द्विवेदी को गिरफ्तार किया गया। पंकज कौशल गंज थाने में दर्ज धारा 376 भादवि. के मामले में जेल में निरूद्ध है।