Politics

प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोईं राधिका खेड़ा, कहा – कमरा बंद कर मेरे साथ…

Share

Radhika Kheda allegations : कांग्रेस की पूर्व नेता राधिका खेड़ा ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.राधिका खेड़ा की माने तो कांग्रेस पार्टी के बारे में जब उनसे लोग कहा करते थे कि वो हिंदू विरोधी है तो किसी की भी बातों का यकीन नहीं करती थी.बल्कि कांग्रेस पार्टी में रहकर जनता के मुद्दों को अक्सर वो उठाती थी.

कांग्रेस पार्टी से अपने इस्तीफे पर राधिका खेड़ा कहती हैं, ”30 अप्रैल को जब मैं छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मीडिया चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला से बात करने गई थी, लेकिन उन्होंने मेरे साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया और मुझे गालियां दीं. मैं बहुत चिल्लाई, फिर लोगों से कहा कि नीचे जाओ और महासचिव को बुलाओ. लेकिन कोई नहीं हटा, फिर जब मैंने अपना फोन निकाला और कहा कि मैं आपकी रिकॉर्डिंग कर रही हूं.

”सुशील आनंद शुक्ला ने इशारा किया और उस कमरे में मौजूद 2 और लोगों ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. लगभग एक मिनट तक कमरा बंद रहा और मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया. तीनों आदमी उठकर मेरी ओर आए मैं चिल्लाती रही लेकिन किसी ने दरवाजा खोलने की कोशिश नहीं की. मैंने दरवाजे को जोर से धक्का दिया और दरवाजा खोलकर अंदर चली गयी. प्रदेश महामंत्री के पास जाकर अपना पक्ष रखा.मैं काफी रोई,लेकिन महामंत्री अपना जूता उतारकर अपने कमरे में बैठे रहे.लेकिन किसी ने भी मेरा कहना नहीं सुना ना ही उस आदमी को बुलाकर उससे सवाल जवाब किए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button