ChhattisgarhRegion

समस्याओं का त्वरित समाधान ही सुशासन की पहचान है: मंत्री राजवाड़े

Share


रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन की प्राथमिकता है कि आमजन की समस्याओं का त्वरित, पारदर्शी और संतोषजनक समाधान सुनिश्चित हो। यही सुशासन की असली पहचान है। ये बातें महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने आज सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत जयनगर में आयोजित समाधान शिविर को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर वर्ग तक योजनाओं और सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित कर रही है।

समस्याओं का त्वरित समाधान ही सुशासन की पहचान है: मंत्री श्रीमती राजवाड़े
श्रीमती राजवाड़े ने शिविर में मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व, खाद्य, स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा जैसी जनकल्याणकारी सेवाओं से जुड़ी सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करें।शिविर के दौरान मंत्री श्रीमती राजवाड़े द्वारा पात्र ग्रामीणों को बी-वन दस्तावेज एवं राशनकार्ड का वितरण भी किया गया। उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और आवश्यक निराकरण के निर्देश मौके पर ही अधिकारियों को दिए।

समस्याओं का त्वरित समाधान ही सुशासन की पहचान है
गौरतलब है कि इस समाधान शिविर में कुल 15 ग्राम पंचायतों के सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए। शिविर में भूमि, पेंशन, राशन, स्वास्थ्य सेवा, आयुष्मान कार्ड, छात्रवृत्ति, आवास और अन्य शासकीय योजनाओं से संबंधित अनेक आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश का समाधान तत्काल किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्वाति संत सिंह, उपाध्यक्ष श्री मनमत बछार, एसडीएम सुश्री शिवानी जायसवाल, जनपद सीईओ श्री विनोद सिंह, बीईओ श्री सुनील पोर्ते सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

समस्याओं का त्वरित समाधान ही सुशासन की पहचान है: मंत्री श्रीमती राजवाड़े
GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button