IPS अफसर की पदोन्नति रोके जाने पर उठे सवाल

छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में पदोन्नति को लेकर विवाद सामने आया है, जहां IPS 2012 बैच के कवर्धा एसपी धर्मेंद्र सिंह छवई ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर नियमों के बावजूद पदोन्नति से वंचित किए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय की कई पदोन्नति सूचियों में नाम होने के बावजूद लोकायुक्त जांच का हवाला देकर उन्हें वरिष्ठ वेतनमान और DIG पद से रोका गया, जबकि न तो उनके खिलाफ चार्जशीट है और न ही कोई विभागीय या आपराधिक मामला लंबित है। अधिकारी ने भारत सरकार के 1999 के पदोन्नति नियमों और संविधान के अनुच्छेद-16 का उल्लेख करते हुए समान परिस्थिति वाले अन्य अधिकारियों को पदोन्नति मिलने और अपने साथ भेदभाव होने की बात कही है। इस पत्र के बाद पुलिस विभाग की पदोन्नति प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो गए हैं और अब सरकार के अगले कदम पर सबकी नजर है।







