ChhattisgarhCrimeRegion

सरकारी आवास में पीडब्लयूडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर का मिला शव

Share


जगदलपुर। जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत के भंगाराम चौक के पास जगदलपुर स्थित सरकारी आवास में सोमवार सुबह पीडब्लयूडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर डीएस नेताम का शव मिला है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम तक वे कार्यालय में थे, कार्यालय का काम पूरा करने के बाद घर चले गए थे। वहीं रविवार को जब कार्यालय के कुछ कर्मचारियों ने उन्हें फोन किया तो उन्होंने कॉल अटेंड नहीं किया।
इसी तरह सोमवार की सुबह भी उन्हें कॉल किया गया, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं आया। जिसके बाद कर्मचारी उनके घर पहुंचकर घंटी बजाई, लेकिन अंदर से जब दरवाजा नहीं खुला तो इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई। जिसके बाद दरवाजा तोड़ा गया। जब अंदर गए तो कमरे की कुर्सी में उनका शव मिला। प्रारंभिक तौर पर हार्ट अटैक से मौत की बात कही जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। विदित हो कि पीडब्लयूडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर डीएस नेताम कांकेर जिले के निवासी थे। पिछले लगभग 3-4 वर्षों से जगदलपुर में पदस्थ थे, वे यहां सरकारी आवास में अकेले रहते थे। बताया जा रहा है कि 11 महीने बाद उनका रिटायरमेंट था।
जगदलपुर के एएसपी महेश्वर नाग ने बताया कि घर में चेयर पर शव उनका मिला है। प्रथम दृष्टया प्रकृतिक मौत होना प्रतीत होता है। शव के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का करण स्पष्ट हो पाएगा। उन्होने बताया कि उनके परिवार के सदस्यों को इसकी जानकारी दे दी गई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button