Madhya Pradesh
PWD इंजीनियरों का विरोध, निर्माण गुणवत्ता जांच फेल

मध्यप्रदेश शासन की उच्चस्तरीय टीम द्वारा शहडोल में लोक निर्माण विभाग के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता जांच पर बड़ा विरोध सामने आया। टीम के पहुंचते ही पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और जांच टीम को स्थल पर जाने से रोक दिया। विरोध का नेतृत्व मध्यप्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन ने किया, उनका आरोप था कि जांच के नाम पर कर्मचारियों पर अनावश्यक दबाव डाला जा रहा है। विरोध के कारण जांच टीम को बिना जांच किए ही वापस लौटना पड़ा। इस घटना ने विभागीय कार्यप्रणाली और शासन की मंशा के बीच टकराव को उजागर किया और शहडोल में प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया।







