ChhattisgarhPoliticsRegion
रायपुर से प्रयागराज के लिए चलाया जाए स्पेशल ट्रेन, पुरंदर ने रेलवे से की मांग
रायपुर। प्रयागराज में 2 और 3 फरवरी को महाकुंभ-2025 के अवसर पर देश और विदेश से सैकड़ों लोग शाही स्नान करने के लिए पहुंचने वाले है। शाही स्नान करने के लिए छत्तीसगढ़ से भी हजारों लोग जाने वाले इसके लिए रायपुर उत्तर के विधायक पुरन्दर मिश्रा ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर डीसीएम को पत्र लिखकर स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है।
उन्होंने अपने पत्र लिखा कि महाकुंभ हिन्दू धर्म का एक अत्यंत पवित्र आयोजन है, जिसमें देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु शामिल होते है। छत्तीसगढ़ से भी काफी श्रद्धालु शाही स्नान में शामिल होने के लिए जाने वाले है लेकिन ट्रेनों में काफी लंबी वेटिंग लिस्ट होने के कारण वे यहां नहीं जा पा रहे है। उम्मीद हैं कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर डीसीएम रायपुर से प्रयागराज के बीच स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था जरुर करेंगे।