Crime

Sp संतोष सिंह के निजात अभियान को मिल रही सफलता, पंजाब की लाखों की शराब छत्तीसगढ़ में जब्त

Share

रायपुर sp संतोष सिंह द्वारा निजात अभियान के तहत पंजाब राज्य निर्मित अंग्रेजी शराब की अवैध रूप से तस्करी/भण्डारण करने वाला आरोपी जितेन्दर पाल सिंह को गिरफ्तार किया गया। आरोपी द्वारा शराब की कुछ पेटीयों को जिला दुर्ग के अमलेश्वर स्थित एक दुकान में भण्डारण किया गया था। आरोपी के कब्जे से पंजाब राज्य निर्मित कुल 32 पेटी अंग्रेजी शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त हुण्डई एसेंट कार क्रमांक सी जी/05/4757 जप्त किया गया है।

जप्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 14,50,000/- रूपये है। आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 357/24 धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button