ChhattisgarhPoliticsRegion

चेंबर चुनाव के लिए प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन आज, 9 चरणों में होंगे मतदान

Share


रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के त्रैवार्षिक चुनाव वर्ष 2025 के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी श्री शिवराज भंसाली द्वारा अपने सभी निर्वाचन अधिकारी प्रकाशचन्द गोलछा, बालकृष्ण दानी, रमेश गांधी, महावीर तालेड़ा, अनिल कुचेरिया, संजय देशमुख, संजय जोशी एवं चुनाव कार्यालय प्रभारी एस.एम.रावते, मुख्य चुनाव नियंत्रक एच.एस.कर की उपस्थिति में चुनाव संबंधी रूपरेखा तैयार की गई। प्रदेश के चुनाव में 27480 सदस्यों को मतदान की पात्रता होगी। उनके द्वारा 1 प्रदेश अध्यक्ष, 1 प्रदेश महामंत्री, 1 प्रदेश कोषाध्यक्ष, 53 जिला उपाध्यक्ष , 53 जिला मंत्री कुल 109 पदों के लिये मतदान किया जावेगा। आयोजित बैठक में प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन व मतदान के चरणों में विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया। निर्वाचन अधिकारी प्रकाशचन्द गोलछा ने बताया कि प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन बुधवार को शाम 5 बजे चेम्बर भवन,बाम्बे मार्केट रायपुर में किया जावेगा। मतदान प्रदेश के विभिन्न क्षेत्र में रायपुर सहित 9 चरणों में संपन्न होगा।
नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति सोमवार, 17 मार्च 2025 से बुधवार, 19 मार्च 2025 तक समय प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक व जमा करने का समय सोमवार, 17 मार्च 2025 से बुधवार, 19 मार्च 2025 तक समय दोपहर 3 से 6 बजे तक रहेगा। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि गुरूवार, 20 मार्च 2025 को प्रात: 11 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। नाम निर्देशन पत्रों की वापसी बुधवार, 26 मार्च 2025 को दोपहर 3 से 6 बजे तक रहेगा।
गोलछा ने बताया कि मतदान प्रक्रिया 14 अप्रेल 2025 से प्रारंभ होगी जिसमें मतदान केन्द्र- मनेन्द्रगढ़, धमतरी, रायगढ़, भिलाई, राजनांदगांव बिलासपुर एवं रायपुर रहेंगे। रायपुर एवं भिलाई मतदान केन्द्र में दो चरणों में मतदान होगा। प्रदेश के उपरोक्त सभी मतदान केन्द्रों की मतगणना मंगलवार, 6 मई 2025 को रायपुर में होगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button